नमस्कार , आखिर क्यों जरूरी है जीवन बीमा जीवन बीमा से क्या मिलती है जीवन सुरक्षा क्या जीवन बीमा देता है अपनों को सहारा ये वो सवाल हैं जो हर उस शख्स के दिमाग में आते हैं जो जीवन बीमा लेने की सोचता है या फिर अपनों की परवाह करता है वक्त बदलते देर नहीं लगती और बुरा वक्त कब शुरू हो जाए पता नहीं चलता ऐसे में बुरे वक्त से बचने के लिए जीवन बीमा खरीदना एक बड़ा समझदारी का फैसला है ।
जीवन बीमा से ना सिर्फ मुश्किल घड़ी में परिवार वित्तीय सहायता मिलती है बल्कि इसके कई और भी फायदे हैं।
पहला है लोन का भुगतान अगर किसी व्यक्ति ने लोन ले रखा है और अचानक उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को वित्तीय मुश्किलों से उबारने के लिए जीवन बीमा की राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दूसरा फायदा है टैक्स सेविंग सेक्शन 80 के तहत ₹1,50,000 तक के प्रीमियम पर टैक्स की छूट मिलती है।
तीसरा फायदा है रिटायरमेंट के बाद 20 सैलरी सही जीवन बीमा पॉलिसी का चुनाव कर आप रिटायरमेंट के बाद भी अपनी आय सुनिश्चित कर सकते हैं इसके लिए आपको एन्यूटी प्लैन में निवेश करना पड़ेगा जो की पेंशन प्लैन जैसा ही होता है ।
तो देखा आपने जीवन बीमा लेना कितना जरूरी है ये ना सिर्फ बुरे वक्त में काम आता है बल्कि अन्य परेशानियों में अपनों को सहारा देता है