what to do to become a lawyer and judge in usa in hindi

By | September 12, 2022

हम बात करने वाले हैं की How to be come a lawyer or how to be come a judge in hindi.

दोस्तो अपको  किसी भी स्विम से अगर आप (12th) ट्वेल्थ कर लेंगे उसके बाद आपको B.ALLB,B.BLLB,B.COM LLB आप ये 5 साल का कोर्स कर ना होगा। आप का गेरेगुएशन होने के बाद आप का पोस्ट ग्रेजुएट के लिए आप को (LLM) Latin Legum Magister या multiple specialization कर ना होगा । पोस्ट ग्रेजुएट कर ने के बाद आप डायरेक्ट (PH.D)  Doctorate of philanthropy कर सकते है.

अगर आप ने 12th  में science Streaming से किया है तो आप B.S.C LLB इस cource एक या टू साल का होता है।

कुछ बातें मैं आपको माइंड में रखने के लिए कह रहा हूँ कि मोस्ट ऑफ  कॉलेजेस जो है जो उसकी इलिजिबिलिटी रखते हैं वो 50%  ऐग्रिगेट होना चाहिए आपका 12 क्लास में कुछ यूनिवर्सिटी अपना खुद का इंट्रैंस ली थी और जो SC , ST के लिए है उनका ज्यादातर कॉलेज में 45% और 40% के करीब उनकी रिक्वायरमेंट होती है। जैसा कि मैंने आपको बताया कि एंट्रेंस देना पड़ता है तो बहुत सारी चीज़ जो टॉप कॉलेजेस है सारे बच्चे उसी में जाएंगे और सीट सर लिमिटेड इन interst क्यों लिया जाता है सीट्स नहीं है बच्चे ज्यादा हैं अभी गलती किसकी है बाद में इस पे डिस्कस करेंगे कभी, तो आपको कौन कौन से इग्ज़ैमिनेशन देने होते है वो वो मैं आपको बता देता हूँ जैसे की आपको CLAT का इग्ज़ैमिनेशन देना होता है ,

  1. CLAT – common law admission test
  2. LSAT –Law school admission test

का इग्ज़ैमिनेशन देना पड़ता है ऑलमोस्ट ये एक जो मेन एग्जामिनेशन है आफ्टर दैट अपने कॉलेजेस के भी एग्ज़ैमनेशन अलग हो सकते हैं और इसमें कोई मैनडेटरी सब्जेक्ट नहीं है की 12 क्लास में आपके पास ये सब्जेक्ट होना चाहिए था जैसे की अगर आप पायलट बनने जाएंगे तो मैच ऑफ फिज़िक्स चाहिए वहाँ पे लेकिन इसमें ऐसा कोई लीगल नहीं है कि आपके पास ये लीगल सब्जेक्टस होना चाहिए 12 क्लास में तुम कोई मैनडेटरी सब्जेक्ट नहीं

अब आपको कुछ ऐसे कॉलेजेस के नाम बता देता हूँ जो की इंडिया में और इंडिया से बहार भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं ,लॉ के लिए |

List Of Popular Top Colleges in Low

  • NLSIU (National law School of India). Bengalore -17 others country.
  • Faculty law of university of Delhi
  •  National law of university of Delhi वो भी दिल्ली में ही है।
  • Nalsar university of hyderabad
  • Symbiosis law school pune
  • Gujarat national law University Gandhinagar

World femas college List become a lawyer and judge .

  • Howard University , United States (usa)
  • University of Oxford, United Kingdom (UK)
  • University of Cambridge ,United Kingdom (UK)
  • Yale University United States (USA)

लॉ  कर लेने के बाद कहाँ कहाँ काम मिलेगा और सैलरी कितनी देखिये ,करियर ऑपर्च्युनिटी बहुत ज्यादा है क्योंकि आज कल क्या हैं देखिये एक छोटी सी कंपनी में भी ना लीगल इशूज इतने आते रहते हैं ये फाइल नहीं है ये चीज़ होनी है ये लीगल करवाना है उसमें एक लॉयर की जरूरत पड़ती है चाहे वो हाइअर करें या फिर जाके किसी से कंसल्टेंसी जरूरत तो जरूर पड़ती है इसीलिए जीतने भी लॉ फर्म्स हो गए जो की हेल्प करते हैं लोगों को क्या आपको क्या करना चाहिए साइबर लॉ होते है हर चीजो का है हर प्लैटफॉर्म में उसको सजेशन लेनी चाहिए उसके बाद एक कॉर्पोरेट कंसलटेंट हो गया जिसने भी कंपनीस के प्रॉब्लम्स होती है कंपनियों कैसे असाइन करना है किस तरीके से काम करना है एडवाइस देती है कंपनी उसको ये कॉर्पोरेट में आ गया ये जूडिशियल हो गया सिविल सर्विस में आ गया सोशल वर्क में आ गया ज्यूडिसरी में चले जाइए मीडिया इन लॉ में चले जाइए की मीडिया सेक्टर बहुत बड़ा है उसमें भी चाहिए अब देखिये अपना कंसल्टेंट खोला है तो पैसों की कोई दिक्कत नहीं है स्टार्टिंग भी आप कम से कम 50,000 से ऊपर से ही करें अगर आपने एक अच्छी सी वेबसाइट और थोड़ा बहुत दिमाग लगाके काम करना स्टार्ट किया कि ऑनलाइन को जोड़ा की ई कॉमर्स बहुत इम्पोर्टेन्ट है ऑनलाइन आप वेबसाइट के थ्रू किस तरीके से अपना वीडिओज़ के थ्रू बहुत से लोग यूट्यूब पे अपनी लॉ फर्म की वीडिओज़ बनाते हैं और फिर उनको लोग कॉल करते हैं उनको कंसल्टेंट देते हैं और उनसे चार्ज लेते हैं तो ये सब चीजें बहुत इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि आपने कोर्स तो कर दिया लेकिन मैसेज को कस्टमर तक कैसे पहुँचेंगे

सबसे पहले मैं आपको पोज़िशन्स बताता हूँ

एक होते हैं High (court judge) हाइकोर्ट जज दूसरे होते है (superme court judge) सुप्रीम कोर्ट जज तीसरे होते हैं district/session court judge) डिस्ट्रिक्ट या फिर सेशन कोर्ट जज और एक होते हैं (Magistrates judge)मैजिस्ट्रेट जज.

जैसे ही आप 10th और 12th कंप्लीट कर लेते है अपना आफ्टर दैट उसके बाद आपको बीबीए एलएलबी या फिर बीकॉम बीएससी एलएलबी 5 साल का कोर्स है या फिर बारहवीं के बाद आप ग्रैजुएशन कर सकते हैं उसके बाद आप एलएलबी 3 साल का कर सकते हैं आफ्टर दैट अगर आप हाईकोर्ट के जज बनने की प्रैक्टिस कर रहे हैं तो आपके पास सबसे पहली चीज़ इंडियन सिटिजन होना चाहिए दूसरा इंडिया में किसी भी कोर्ट में आपको 10 साल की प्रैक्टिस होनी चाहिए ऐस ए लॉयर।

उसके अकॉर्डिंग आप कन्वर्ट हो जाएंगे मैजिस्ट्रेट और जज में ये था सारा प्रोसेसेस की एक जज कैसे बना जाए अब कुछ बातों का आपको ध्यान रखना है की सर देखने में तो बड़ा आसान लगता है क्या सब कर लेंगे क्या देखिये सबको ही कर सकते हैं अगर आपको इन्ट्रेस्ट है उस चीज़ का बस कुछ चीजों का ध्यान रखें अगर आपको लगता है कि आप इंटरव्यू लेना यू नो इंटरव्यू देना किसी डिबेट्स में पार्टिसिपेट करना कोई भी केस स्टडी है उसको अपनी तरीके से हैंडल करना अगर आप ये सब चीज़े कर पाते हैं आपको इन्ट्रेस्ट है डिबेट मैं पार्टिसिपेट आपने देखा होगा बहुत सारे स्कूल्स में होता है बच्चे आते है ये कंट्री को प्रजेंट करते हैं अगर इस टाइप की चीजों में आप अपने आप को इंटरेस्ट लेते है आपका लेके बेटी तो एक अलग बात है इन्ट्रेस्ट भी होना चाहिए थी एक बार को धीरे धीरे बन जाती है बनानी पड़ती लेकिन इन्ट्रेस्ट भी है एबिलिटी में उसको कन्वर्ट करें और हम सो आप जज क्यों नहीं बनेगी कोई ना कोई तो बनता ही है आप में से और नेक्स्ट पॉइंट्स मैं बताता हूँ की कुछ बातों का ध्यान रखेगी ऑल इंडिया जुडिशरी सर्विस जो है वो ऑल ओवर इंडिया से नहीं हर स्टेट का अलग अलग होता है उत्तर प्रदेश का अलग है बिहार का अलग है मध्यप्रदेश का अलग है इसके लिए हम नेशन एक टाइम पे नहीं होते सबका अलग अलग वेरी करेगा हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी कोर्ट में दो टाइप के केसेस आते हैं एक होता है सिविल और दूसरा क्रिमिनल सिविल जो है वो रजिस्ट्रेशन मैंने आपको पहले भी बताया कि बाकी जीतने भी डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेसेस है प्रॉपर्टी ये सब चीज़ सिविल में आ जाती है क्रिमिनल लॉ में चोरी या मर्डर या सारी चीजें ये सब के अंडर में आती है अगर मैं सैलरी की बात करूँ तो चीफ जस्टिस की सैलरी ₹2,50,000 पर महीना बाकी जीतने भी अलाउअन्स होते हैं हाउस बहुत सारी चीजें उनको मिलती है तो धन्यवाद|

People also ask

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *