Insurance ki puri jankari । What is insurance। Type of insurance

By | September 10, 2022

लोको से आप ने कई सारी बातें सुनी घर का मकान ले लो फ्लैट ले लो खाली जमीन ले लो सोना ले लो इन्वेस्टमेंट के पर्पस से नो डाउट आज भी लोग ये सारी बातें बोलते है लेकिन पहले से अब मैं एक जो वर्ड है ना वो काफी ज्यादा बोला जाता है एक ही भाई कुछ करो ना करो इन्शुरन्स तो पक्के से ले लो,

अब ये इन्श्योरेन्स क्या है?

इसके बारे में आज हम जाने की नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है insurancecpc पर इन्षुरेन्स का मतलब होता है आने वाले खतरे से सुरक्षा करना यानी अपनी लाइफ और प्रॉपर्टी से जुड़े रिस्क को कवर करने का एक ऑप्शन इन्श्योरेन्स होता है लेकिन,इन्श्योरेन्स क्यों करवाना चाहिए इन्शुरन्स किस तरीके से काम करता है और इन्षुरेन्स कितने टाइप का होता है ,ये सब जानना भी तो जरूरी है ताकि आप अपनी जरूरत के अकॉर्डिंग सही इन्श्योरेन्स को चुन सके इसलिए आज Insurancecpc के आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, इन्श्योरेन्स से जुड़ी सभी जरूरी इन्फॉर्मेशंस इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले इन्षुरेन्स का प्रॉपर मीनिंग जानते है।

इन्श्योरेन्स एक लीगल एग्रीमेंट है जो की दो पार्टीज़ के बीच होता है इन्श्योरेन्स कंपनी और इन्षुरेन्स करवाने वाला व्यक्ति तो इस एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग जब कोई व्यक्ति इन्श्योरेन्स कंपनी से अपना इन्श्योरेन्स यानी की बीमा करवाता है तो फ्यूचर में उस व्यक्ति को होने वाले फाइनैंशल लॉस की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है तो इन्श्योरेन्स क्या होता है ये जानने के बाद अब जानते हैं कि इन्श्योरेंस काम कैसे करता है इन्श्योरेन्स एग्रीमेंट के तहत इन्श्योरेन्स कंपनी के द्वारा इन्शुर्ड पर्सन यानी की दी मित्र व्यक्ति से एक फिक्स अमाउंट लिया जाता है जैसे प्रीमियम कहते हैं प्रीमियम लेने के बाद अगर उस दिन शोर्ट पर्सन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो एन्जॉय युरेनस पॉलिसी की टर्म्स एंड कंडीशन्स के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है इसी तरह अगर किसी प्रॉपर्टी जैसे की घर कार का इन्षुरेन्स करवाया गया हो तो उस चीज़ के टूटने या नहीं जैसी सिचुएशन में उस प्रॉपर्टी के ओनर को पहले से डिसाइड की गई कंडिशन्स के आधार पर मुआवजा दिया जाता है।

तो अब ये जानना भी जरूरी है कि इन्श्योरेन्स कितने तरीके का होता है? कितने प्रकार का होता है? तो इन्श्योरेन्स मेनली दो तरह का होता है

1.लाइफ इन्श्योरेन्स (life insurance)

2 .जनरल इन्श्योरेन्स (janaral insurance)

लेकिन आजकल इंश्योरेंस के बहुत से टाइप्स फेमस हो गए हैं जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस तो चलिए हम इन सभी टाइप्स के बारे में जानते हैं पहला है लाइफ इन्श्योरेन्स तो उसके नाम से आपको पता चलता है की इन्षुरेन्स का ये ट्राइब इन्शुर्ड पर्सन की लाइफ का इन्श्योरेन्स कर रहा है यानी जो भी व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक डेथ हो जाये तो उसकी फैमिली को कंपनी मुआवजा देती है इस लाइफ इन्श्योरेन्स की व्हाट इस थे बहुत बढ़ जाती है जब घर के मुखिया की डेथ हो जाए और फैमिली की फाइनैंशल सेक्युरिटी का ख्याल रखने वाला वही हो तो ऐसे में उस व्यक्ति के ना रहने पर उसकी फैमिली को फाइनैंशल सपोर्ट मिलता है इसलिए लाइफ इन्श्योरेन्स जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके ना होने पर भी आपकी फैमिली फाइनैंशली सिक्योर फील करें.

दूसरा आता है जनरल इन्श्योरेन्स और इन्स इन्षुरेन्स किस टाइप में घर हुई कल हैल्थ एनिमल्स इन्श्योरेन्स ये सभी शामिल होते हैं होम इन्षुरेन्स की बात करें तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवातें हैं ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानी की फ्यूचर में अगर उनके घर को किसी तरह का दुख सान पहुंचता है तो इसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से हो जाती है इस तरह के इंश्योरेन्स में आग अर्थक्वेक बाढ़ जैसी बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं से घर को होनेवाले नुकसान शामिल होते हैं इसके अलावा हड़ताल दंगा चोरी और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए भी इन्श्योरेन्स सेक्युरिटी दी जाती है और इसी के साथ आगे बात करे

हेल्थ इन्श्योरेन्स (helth insurance)

हेल्थ इंश्योरेंस की तो आजकल हेल्थ प्रॉब्लम्स काफी ज्यादा बढ़ गई है या ये कहें कि लोग काफी ज्यादा अवेयर हो गए हैं इसीलिए हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में अगर आप हेल्थ इन्श्योरेन्स लेते हैं तो कोई बिमारी होने की सिचुएशन में इलाज का खर्चा इन्श्योरेन्स कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है इन्श्योरेन्स कंपनी के द्वारा ट्रीटमेंट में कितना कवर दिया जाएगा ये आपके द्वारा ली गई पॉलिसी के टर्म्स पर डिपेंड करेगा यहाँ ये ध्यान रखना जरूरी है की हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी का फायदा सिर्फ उन्हें हॉस्पिटल्स में मिलता है जो कि इस पॉलिसी से जुड़े होते हैं इसके अलावा आज कल ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज भी हैं जो आपकी पूरी फैमिली को इन्श्योरेन्स सिक्योरिटी दे सकते इसलिए पॉलिसी को प्रायोरिटी दे आगे बात करते हैं

मोटर या कार इन्श्योरेन्स (car insurance)

हमारे देश में व्हीकल का इन्षुरेन्स करवाना कंपलसरी है और ऐसा नहीं करने पर फाइन लगता है इस इन्षुरेन्स पॉलिसी के तहत आपके विकल यानी की इच्छा है वो कार हो या दू व्हीलर या थ्री वीलर उसको होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है अगर आपके व्हीकल से किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो या किसी पर्सन की अनजाने में डेथ हो गयी हो तो इन्श्योरेन्स कंपनी के द्वारा ऐसे मामलों थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस के रूप में कवर किया जाता है आगे बात करते हैं।

क्रॉप इन्श्योरेंस (Crops insurance)

eऐसी किसान जो कृषि लोन लेते हैं उनके लिए क्रॉप इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी होता है सर इस इन्षुरेन्स में क्रॉप यानी की फसल को किसी भी कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की जाती है अब आगे बात करते है ।

बिज़नेस लाइबिलिटी इन्श्योरेन्स (business insurance)

ये इंश्योरेंस किसी कंपनी के वर्क या उसके किसी प्रॉडक्ट से कंज्यूमर को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है यानी किसी कंपनी के कामकाज या उसके किसी प्रॉडक्ट की वजह से अगर किसी ग्राहक को कोई हानि होती है तो ऐसी सिचुएशन में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी उस इंश्योरेंस कंपनी की होती है जो की उस कंपनी का बिज़नेस लाइबिलिटी इन्श्योरेन्स करती है अब आगे बात करते हैं।

ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance)

की आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस भी काफी चलन में है और ये इन्श्योरेन्स ट्रैवलिंग के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती है यानी अगर कोई व्यक्ति जिसने अपना ट्रैवल इंश्योरेंस करवा रखा है वो काम के सिलसिले में या घूमने के पर्पस से विदेश जाता है और वहाँ उसे चोट लग जाती है या उसके सामान खोने जैसी घटनाएं हो जाती है तो इसका मुआवजा इन्श्योरेन्स कंपनी उस व्यक्ति को देती है इस पॉलिसी की टाइम लिमिट आपकी जर्नी शुरू होने से लेकरके खत्म होने तक की होती है।

इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्रा ओके लिए भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स उपलब्ध होता है आजकल तो आप अगर ऐप्लिकेशैन यूज़ करते है मोस्टली कैब बुक करने के लिए तो वहाँ भी आपको इन्षुरेन्स का ऑप्शन दिखता है जस्ट ये क्या ₹2 में इसी के साथ ही जब आप प्लेन से ट्रैवल करते हैं तो भी आपको इन्श्योरेन्स का ऑप्शन दिखाई देता है ये आपकी चौसा है की आप उससे सिलैक्ट करना चाहते हैं या नहीं ।

लेकिन अब से आपको पता चल गया है, कि इन्श्योरेन्स एग्ज़ैक्ट्ली क्या है उसके बेनिफिटस क्या है।

ये लॉन्ग टर्म में आप को कैसे फायदा पहुंचा सकता है खासकर के उस फ्यूचर में जिसका शायद आपको पता भी नहीं है तो भगवान ना करे ऐसा किसी का कुछ आरती अगर आप बहुत क्न्सर्न है अपनी फैमिली को लेकर अपने घर को लेकर बहुत ज्यादा दिमाग में स्ट्रेस रहता है तो बेस्ट चीज़ है की आप इन्श्योरेन्स ले करके रख दीजिए ताकि आपका ये स्ट्रेस खत्म हो जाये क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे हाथ में नहीं होती है और अगर आपको लगता है कि अक्सर लोग आपको ये बोलते रहते हैं तो आई ऐम शुर आपके पास जवाब है की आपको इन्श्योरेन्स लेना है या नहीं क्योंकि इस वीडियो ने आपको काफी सारी जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *